जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरू की खास पहल,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शुरू की मुहिम
देहरादून । जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस साल भारत को करनी है,भारत के कई शहरों में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित होने। वहीं उत्तराखंड में भी जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित होने यानी कि उत्तराखंड को भी जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को लेकर भारत में तैयारियां शुरू भी हो चुकी है और इसे भारत के लिए गर्व की बात भी माना जा रहा है, कि जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल भारत करने जा रहा है। जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत गौरव से कर सके और भारतीयों को इस पर गर्व हो इसको लेकर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वही उत्तराखंड सरकार ने भी बड़ा निर्णय लेते हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु जहां कई माध्यमों का सहारा लेने जा रही है,वहीं सभी विभागों में पत्राचार, आदेश, प्रचार, सामग्री, सार्वजनिक सूचनाओं लेटर हेड में जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित लोगो अनिवार्य किए जाने का निर्देश मुख्य सचिव की ओर से दिया गया। जिसे कई विभागों के द्वारा अपनाया भी गया है,और विभाग अपने आदेशों पत्रकारों और लेटर हेड में जी-20 शिखर सम्मेलन के लोगों का प्रयोग कर रहे हैं। उत्तराखंड के सबसे बड़े महकमे शिक्षा विभाग ने भी जी – 20 शिखर सम्मेलन के लोगो का प्रयोग अपने सभी आदेशों पत्रकारों और लेटर हैड में करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग में इन दिनों जो भी आदेश जारी हो रहे हैं उनमें उन आदेशों में जी-20 शिखर सम्मेलन का लोगो भी दर्शाया गया है। सूचना महानिदेशक के साथ शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग के लिए बकायदा एक आदेश भी जारी किया है,जिसमें उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत विद्यालय शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व कार्मिकों द्वारा सोशल साइट व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक में जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित लोगों लगाए जाने का निर्णय लिए जाने की बात कही। इतना ही नहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक में जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित लोगों लगाया जा चुका है।