Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री ने फिर की मिशाल पेश,सड़क हादसे में घायल महिला को पहुंचाया अपने स्कॉड में शामिल वाहन से अस्पताल

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कई बार सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं,वहीं आज एक बार फिर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मिशाल पेश करते हुए सड़क हादसे में घायल दंपत्ति को अपने स्कॉड में शामिल गाड़ी से अस्पताल पहुंचा है। शिक्षा मंत्री आज शिक्षकों के साथ संवाद और कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद देहरादून से गदरपुर जा रहे थे, इसी दौरान हरिद्वार के श्यामपुर थाने के निकट सड़क मार्ग में पति – पत्नी टू व्हीलर वाहन से सवार होते समय एक वाहन की टक्कर में चपेट में आने से सड़क हादसे में घायल हो गए ।

सड़क हादसे में पति को कम चोटें आई लेकिन पत्नी को काफी चोट आ गई और पत्नी बेहोश हो गई, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहले सड़क हादसे में घायल पति को उठाया जिसके बाद महिला के पास पहुंचे तो महिला के हाथ से खून निकल रहा था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने घायल महिला के हाथ पर जहां से खून आ रहा था उस पर कपड़ा बांदा तो उसके बाद सड़क पर बेसुध पड़ी महिला को किसी तरह होश में लाने का प्रयास कर पानी पिलाते हुए नजर आए, महिला को होश आया तो शिक्षा मंत्री ने अपने काफिले में शामिल स्कॉड से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यह पहली बार नहीं है जब शिक्षा मंत्री ने सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। इससे पहले भी शिक्षा मंत्री कई बार सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर चुके हैं । शिक्षा मंत्री ने सभी लोगों से अपील की है सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्ण तरह पालन करें जिससे सड़क हादसों को रोका जा सकता है साथ ही वाहन की गति को नियंत्रित रखें।

Exit mobile version