Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री की घोषणा धरातल पर उतरी,लेकिन अभी छात्रों को नहीं असहाय लोगों को मिलेगा फायदा

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय की एक और योजना धरताल पर उतर गई है। शिक्षा मंत्री बनने के बाद ही अरविंद पाण्डेय ने मिडेमिल योजना के तहत अक्षय पात्र कैंटीन माध्यम से भोजन परोषने की घोषणा की थी,जो धरातल पर कई जिलों मे उतर गई है। उत्तराखंड में मैदानी जिलों के छात्रों के लिए अक्षय पात्र कैंटीन की घोषणा शिक्षा मंत्री के द्धारा की गई थी,जिसमें शिक्षा मंत्री के विधान सभा क्षेत्र गदरपुर में कैंटीन का शुभारंभ भी शिक्षा मंत्री के द्धारा कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा देहादून के सुद्धोवाला में भी कैंटीन बनकर तैयार लगभग हो गई है। जबकि काशीपुर,सितारगंज और हरिद्धार में भी अक्षय पत्र कैंटिन बनाए जाने की योजना है। गदरपुर में अक्षय पात्र कैंटीन को शुभारंभ शिक्षा मंत्री के द्धारा किया गया है,हांलाकि इसका विधिवत उद्घाटन स्कूल खुलने के बाद मुख्यमंत्री को करना है। लेकिन शिक्षा मंत्री के द्धारा अक्षय पात्र कैटिंन का शुभारंभ किए जाने के बाद अक्षय पात्र फांउडेशन रोजना 1000 असहाय लेागों को भोजन उपलब्ध कराएगी। जिसके शुरूवात हो गई है।

Exit mobile version