शिक्षा मंत्री ने की शीतकालीन अवकाश को लेकर शिक्षकों से अपील,राष्ट्र हित को देखते हुए योगदान देने की कही बात
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक इन दिनों शीतकालीन अवकाश घोषित होने को लेकर असमंजस की स्थिति में है शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसलिए शीतकालीन अवकाश में इस बार कटौती की जा सकती है। जिसको लेकर शिक्षकों में रोष देखने को मिल रहा है। तो वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि कोविड महामारी की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसलिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए व शिक्षकों से अपील करते हैं कि छात्रों के हित और राष्ट्र के हित को देखते हुए वाह साथ दें कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो यानी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का साफ तौर से कहना है कि यदि शिक्षक छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए शीतकालीन अवकाश नहीं लेना चाहते हैं तो वह अमूल्य योगदान अपना दे सकते हैं शिक्षा मंत्री का कहना है कि अवकाश शिक्षकों का अधिकार है इसलिए वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं लेकिन जिस तरीके से छात्रों की पढ़ाई महत्वपूर्ण है और बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है तो उसको देखते हुए वह शिक्षकों से अपील करते हैं कि यदि वह छात्रों को शीतकालीन अवकाश के दौरान पढ़ाना चाहते हैं तो वह पढ़ा सकते हैं और राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकते हैं।