शिक्षा मंत्री ने कोविड महामारी को देखते हुए की अपील,किसी तरह के कार्यक्रम न करें आयोजन
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने सभी समर्थकों से अपील कर कहा कि ” आगामी 20 मई 2021 मेरे जन्म दिवस पर कोई भी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग न लगाएं जाएँ और न कार्यक्रम किये जाएं। साथ ही मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सभी से निवेदन किया कि इस संकटकाल में सामुदायिक और सेवा भावना के अनुरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान करें। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में ऑक्सीजन की महत्ता और पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्द्धन को देखते हुए वृक्षारोपण करें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स का पूर्ण पालन करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें। वहीं अरविंद पांडेय समर्थकों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के जन्मदिन पर बड़ी तादाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोविड महामारी में जो रक्त की कमी देखने को मिल रही है कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के जन्मदिन पर कुछ हद तक उसे कम किया जा सके इसके लिए प्रदेश के कोई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।