शिक्षकों की छुट्टी पर देहरादून पहुंचने के बाद भी शिक्षा मंत्री नहीं निकाल पाए समाधान,टिप्पणी करने पर भी मंत्री किया बचाव
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को लेकर खूब हंगामा दिखा जा रहा है शिक्षा सचिव के द्वारा जहां शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश इस साल समाप्त किया गया है वही शिक्षक इसके विरोध में तो राजकीय शिक्षक संगठन लगातार शिक्षा मंत्री से मांग कर रहा है कि शीतकालीन अवकाश रद्द करने का जो आदेश हुआ है उसे निरस्त किया जाए । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हालांकि देहरादून पहुंच चुके हैं और उन्होंने पहले कहा था कि वह देहरादून पहुंचने के बाद इसको लेकर समाधान निकाल देंगे लेकिन अभी भी शिक्षा मंत्री इसका समाधान नहीं निकाल पाए। शिक्षा मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव है और वह उपचार करा रहे हैं इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि छुट्टियां लेना शिक्षकों का अधिकार है। लेकिन मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पाई है,और वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते ना ही कोई टिप्पणी करना चाहते हैं।