शिक्षा मंत्री ने 10 दिन में बनाया अनोखा रिकॉर्ड,सभी का जताया आभार,रिकॉर्ड को छू पाना किसी भी नेता के लिए मुश्किल
देहरादून । कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की आज अस्कोट से आराकोट तक की यात्रा का समापन हो गया,जी हाँ अरविन्द पाण्डेय ने आज संतोष नगर गूलरभोज आवास पर सपरिवार परंपरागत रूप से ‘हरेला पर्व’ पर वृक्षारोपण करते हुए अकोट से आराकोट तक की यात्रा का समापन किया। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 13 जिलों के भ्रमण पर हरेला पर्व का आगाज कर निकले थे, अरविन्द पाण्डेय ने हरेला पर्व के अवसर पर अपनी विधानसभा गदरपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों आम जनता के साथ वृक्षारोपण कर ‘अस्कोट से आराकोट’ अभियान संपन्न किया।
पांडेय ने बनाया रिकार्ड
हरेला पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए अरविन्द पाण्डेय जी ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हेतु ‘हरेला कार्यक्रम – 06 जुलाई से 16 जुलाई 2020 अस्कोट से आराकोट’ के अंतर्गत, सभी 13 जिलों में लगभग 3000 किलोमीटर की सम्पूर्ण यात्रा व कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों एवं 130, विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों में वृक्षारोपण किया। इस दौरान अरविंद पांडे ने कई स्कूलों में वृक्षारोपण भी किया और आम लोगों को हरेला पर्व का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील भी की अपने दौरे में अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से भी स्कूलों में वृक्षारोपण किया ।
अभियान।में शामिल होने वाले सभी लोगों का जताया आभार
‘अस्कोट से आराकोट’ अभियान में सम्मिलित प्रदेश सभी लोगों के साथ उन अभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में सहयोग के धन्यवाद किया है। साथ ही अरविंद पांडेय ने है कि ” हरेला पर्व हमारी जीवनशैली का प्रतिबिंब है। अपनी विरासत और अपनी संस्कृति के अनुरूप इस भाव को आगे बढ़ाते हुए पुनः आप सभी से आग्रह करता हूँ अपनी भावी पीढ़ी के स्वस्थ एवं सुखद जीवन के लिए, अपनी हर उपलब्धि, खुशियों, अपने प्रत्येक अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए स्मृति स्वरुप एक-एक पौधा, कर्तव्य समझकर अवश्य लगाएं। साथ ही समस्त वृक्षों का संरक्षण भी करें।