Apnu Uttarakhand

शीतकालीन अवकाश का शीघ्र समाधान निकालने का शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन,शिक्षकों के अहित न होने की भी कही बात

देहरादून। शीतकालीन अवकाश के मुद्दे पर आज उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री के आवास गुलरभोज (ऊधमसिंह नगर) पर उनसे मुलाकात की। शीतकालीन अवकाश को निरस्त करने के आदेश पर संगठन ने शिक्षा मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा एंव इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। शिक्षा ने आश्वासन दिया है कि वे आज देहरादून निकल रहे हैं वहां पहुंचकर वे इस मुद्दे का शीघ्र समाधान निकालेगें एंव शिक्षकों का अहित नही होने दिया जायेगा। राजकीय शिक्षक संगठन ने सभी शिक्षको से निवेदन किया है कि वे संगठन पर विश्वास रखें,शिक्षक हित मे राजकीय शिक्षक संगठन हर स्तर पर प्रयासरत है, निश्चित रूप से आने वाले समय मे इस मुद्दे का सकारात्मक परिणाम निकलेगा । राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष केके डिमरी के नेतृत्व मे मुलाकात करने वालों मे प्रान्तीय महामंत्री सोहन माजिला प्रान्तीय संयुक्त मंत्री योगेश घिल्डियाल, ऊधमसिंह नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा, नैनीताल मंत्री जगदीश बिष्ट, मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊँ विजय गोस्वामी, जिला मंत्री अल्मोड़ा भूपाल चिलवाल, प्रान्तीय प्रवक्ता प्रकाश सिंह चौहान, सुन्दर कुंवर,डा दिनेश जोशी, धर्मेन्द्र चौहान, नितेश कांडपाल,जू मेहरा, जानकी अधिकारी, प्रदीप जोशी, शेलेन्द्र जोशी, मनीष फर्तयाल, संजीव कुमार, नमिता पाठक, ममता जोशी, हेमलता जोशी, रश्मि पांडेय आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।

Exit mobile version