शिवरात्रि पर शिक्षा मंत्री ने दी खुशखबरी,एलटी चयनित अभ्यर्थियों को सीएम प्रदान करेंगे नियुक्ति पत्र,दुर्गम के स्कूलों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
देहरादून। शिवरात्रि के पर्व पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने उन एलटी चयनित अभ्यार्थियों अच्छी खबर दी है, जिनका चयन एलटी भर्ती परीक्षा में हुआ है, और अब उन्हें सरकार नियुक्ति देने जा रही है । 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी l&t में चयनित किए गए अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि करीब 1400 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,जिसके बाद अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति 20 फरवरी को की जानी है,सभी जिलों में यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के दुर्गम स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।