Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत,कोरोना के चलते आगे बढ़ाई जा सकती है बोर्ड परीक्षाएं

देहरादून। कोराना वायरस को लेकर जहां उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड़ पर है वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए जूरूरी दिशा निर्देश शिक्षा विभाग को दिए है। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने विधानसभा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए है कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के बीच 1 मीटर से ज्यादा की दूरी बनाई जाई साथ ही परीक्षा कक्ष में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएं,वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले और बाद में 10 या 20 से ज्यादा छात्रों को एक साथ न रहने दिया जाएं।

आवश्यकता पड़ी तो आगे बढ़ाएं जाएंगे पेपर

वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि जरूरत के हिसाब से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आगे भी बढ़ाई जा सकती है। जैसी भी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के द्धारा दी जाएंगी उसके आधार पर ही परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल कोई निर्णय अभी लिया नहीं गया है। लेकिन जरूरत पड़ी तो पेपर आगे बढ़ाए जा सकते है।  

Exit mobile version