शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

शिक्षा मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश,छात्रों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

देहरादून। 2 नवम्बर से प्रदेश में कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए स्कूल खुल जाएंगे,जिसको लेकर उत्तराखंड शासन के द्धारा एसओपी भी जारी कर दी गई है। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 2 नवम्बर से स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को सैनेटाइज कर दिया जाए,साथ ही हर स्कूल में प्रर्याप्त मात्रा में सैनेटाईज की व्यवस्था होनी चाहिए,थर्मल स्क्रिनिंग मशीन खरीद ली जाएं,शिक्षा मंत्री का कहना है कि सर्वशिक्षा अभियान की ग्रांट की बजट से सभी स्कूलों को बजट भी जारी कर दिया गया है। वहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि यदि पहले चरण में 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने का रिस्पांश सही आता है तो फिर दूसरे चरण में कक्षा 9 और कक्षा 11के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे,हर एक बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सर्वोपरि है,इसलिए स्कूल खोलने में छात्रों की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होगी,इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह कोई कमी छात्रों की सुरक्षा को लेकर न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!