Apnu Uttarakhand

गलत खबर प्रसारित करने का शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान,स्कूल खोले जाने पर दिया बड़ा बयान

देहरादून। उत्तराखंड में स्कूल न खोले जाने के कन्फ्यूजन की खबरों को प्रसारित किए जाने के बाद शिक्षकों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, कि त्रिवेंद्र कैबिनेट के द्वारा 2 नवंबर से स्कूल खोले जाने के आदेश के बाद कल से स्कूल खुलेंगे या नहीं । लेकिन बिना तथ्यों के खबरें प्रकाशित किए जाने का संज्ञान अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी ले लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्पष्ट किया है कि कल से कक्षा 10 और 12 वीं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पहले चरण में स्कूल खोले जाएंगे और उसी के तहत कल से स्कूल खोले जाएंगे । अभिभावक और शिक्षक किसी भी तरीके से भ्रामक खबरों में ना आए कि कल से स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कल से स्कूल खोले जा रहे हैं जिस तरीके से गलत खबर फैलाई जा रही है कि कल से स्कूल नहीं खोले जाएंगे उसका वह पूरी तरीके से खंडन करते हैं। वह शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी इस तरह की की भ्रामक खबरें का खंडन किया है और शिक्षा सचिव ने भी स्पष्ट किया है कि कल से स्कूल खोले जा रहे हैं।हालांकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा और अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति होगी साथ ही कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है और जो s.o.p. शासन के द्वारा जारी की गई है उसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।

Exit mobile version