Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री ने समझी अभिभावकों की पीड़ा,शिक्षा सचिव ने प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश किए जारी

देहरादून । कोरोना वायरस के चलते जहां प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले कई अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाए वही कई स्कूलों के द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी प्राइवेट स्कूलों संचालको से फीस जमा करने के लिए बेवज दबाव न डालने के निर्देश दिए है,शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोई भी स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव न डाले अगर कोई स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाता हैं,तो उस स्कूल की शिकायत अभिभावक उनसे करें,शिक्षा मंत्री का कहना है राष्ट्रहित को देखते हुए प्राइवेट स्कूल संचालक मानव हित में काम करते। आपको बतादे की एक अभिभावका के द्वारा मुख्यमंत्री से भी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई थी कि उनके बच्चे की फीस जमा न होने को लेकर स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहा है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आदेश जारी

प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चो के अभिभावकों की पीड़ा समझते हुते शिक्षा मंत्री ने जो संज्ञान लिया,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उसके आदेश भी जारी कर दिए,जिसके तहत जब तक कोरोना वायरस के चलते स्कूल नहीं खुलते है तब तक कोई प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से फीस नही लेंगे।

Exit mobile version