शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक,तिथि और समय तय,बैठक से शिक्षकों की मांगें हल होनी की उम्मीद
देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन की नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन होने के बाद शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ 4 अगस्त को बैठक करने जा रहे हैं, बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री एवं कार्यकारिणी के पांच अन्य पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष महामंत्री गढ़वाल मंडल कुमाऊं मंडल एवं जनपद अध्यक्ष महामंत्री बैठक में शामिल होंगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से सूचना भेज दी गई है। बैठक सुबह 11:00 बजे से निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के सभागार में शुरू होगी। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि जिस तरीके से शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संगठनों मुखर नजर आ रहा है। उनमें से कई बिंदुओं को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष रखा जाएगा। ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार 4 अगस्त को जब शिक्षा मंत्री के साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होती है, तो कौन-कौन सी शिक्षकों की मांगों का समाधान बैठक से निकल पाता है।