शिक्षा मंत्री शिक्षक संगठनों के साथ करेंगे बैठक,निकालेंगे विवाद का हल
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के द्वारा 13 सितंबर को शिक्षा निदेशालय में शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विवाद को लेकर सुलझाने की कोशिश को लेकर होगी। शिक्षा मंत्री के द्वारा शिक्षक संगठनों को वार्ता के लिए बुलाए जाने के बाद राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन महिला ने शिक्षकों से लिखित में सुझाव भी प्रेषित करने की मांग की है,ताकि शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक में वह उन सुझावों को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखें। हालांकि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के लिए जो भी योग्यता रखने वाले शिक्षक होंगे, उन्हें सीधी भर्ती के लिए मौका दिया जाएगा। लेकिन देखना यह होगा कि 23 सितंबर को जो बैठक शिक्षा निदेशालय में होगी, उसमें क्या कुछ सुझाव शिक्षक संगठनों की तरफ से देखने को मिलते हैं।