शिक्षा मंत्री का आश्वासन आया काम,कैबिनेट ने शिक्षक संगठन की मांग पर लगाई मुहर,संगठन ने जताया शिक्षा मंत्री का आभार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज भी कैबिनेट बैठक में धामी सरकार के द्वारा राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा उठाई जा रही कई मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें से एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवा काल में एक बार अंतर मंडलीय ट्रांसफर दिए जाने पर जहां कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है,तो वहीं यात्रा अवकाश बहाल करने की उम्मीद को भी कैबिनेट ने शिक्षकों की जगा दी, आपको बता दें कि पहले शासन स्तर पर निर्णय लिया गया था कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाएं लेकिन वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी लेकिन फिर राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा इस मुद्दे को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी पुरजोर तरीके से उठाया गया जिस पर कैबिनेट ने वित्त और कार्मिक विभाग को यात्रा अवकाश बहाल किए जाने का प्रस्ताव भेजने पर मंजूरी दी, प्रस्ताव के तहत 7 दिनों की बजाय अब शिक्षकों को चार दिन का यात्रा अवकाश दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। शिक्षकों की दो बड़ी मांगों पर कैबिनेट के द्वारा फैसला लिए जाने पर राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ कैबिनेट के सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया गया है। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनके संबंध में वार्ता हुई थी और सकारात्मक आश्वासन मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया था तो वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर लगातार आश्वासन दिया गया था की यात्रा अवकाश और अंतर मंडलीय ट्रांसफर शिक्षकों के हित में निर्णय लिए जाएंगे,जिसमें एलटी संवर्ग के शिक्षकों को अंतर मंडलीय ट्रांसफर की सौगात मिल चुकी है, जिसके लिए वह शिक्षा मंत्री का विशेष आभार भी व्यक्त करते हैं, तो वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का भी आभार व्यक्त करते हैं।