Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा,शिक्षकों की दुर्गम में एक साल की सेवा को माना जायेगा दो साल

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 15 दिनों के प्रदेश स्तरीय भ्रमण पर निकल चुके हैं, 15 दिनों में अरविंद पांडे 13 जनपदों की 45 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर हरेला पर्व मनाएंगे,15 दिनों में अरविंद पांडे कई अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का भी शुभारंभ करेंगे,तो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश इस दौरान अरविंद पांडे देंगे। हरेला पर्व मनाने के साथी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा किया जा रहा है जिस जिले में अरविंद पांडे पहुंचेंगे उसी जिले में वह प्रत्येक ब्लॉक के दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय का भी शुभारंभ करेंगे लेकिन खास बात यह है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में जिन शिक्षकों की दुर्गम में तैनाती होगी उनकी दुर्गम की सेवा को 1 साल की बजाए 2 साल माना जाएगा । इसकी घोषणा उन्होंने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर कर दिए वही बताया जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सेवा देने वाले शिक्षकों की सेवा देने संबंधी नियमों को भी मंजूरी मिलेगी। जिसके तहत दुर्गम में अटल उत्कृष्ट विद्यालय में 1 साल सेवा देने पर दुर्गम की सेवा को 2 साल माना जाएगा।

Exit mobile version