Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान,प्राइवेट स्कूल नहीं बढाएंगे इस साल फीस,जल्द होगा आदेश जारी

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत दी है,जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से शिक्षा सचिव को निर्देश देते हुए आदेश जारी करने के निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोई भी स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र यानी इस साल अपने स्कूल में फीस नही बढ़ाएगा,यानी साफ है कि शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को बड़ी राहत दे दी है,क्योंकि फीस एक्ट न होने की वजह से प्रदेश के प्राइवेट स्कूल हर साल किसी न किसी वजह से फीस बढोत्तरी कर देते है,लेकिन इस साल अब कोई भी प्राइवेट स्कूल अब फीस नही बढ़ाएगा,जिसके आदेश जल्दी ही शिक्षा सचिव के द्वारा जारी भी कर दिए जाएंगे।

लॉक डाउन में छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश

वहीं शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को प्रदेश में लॉक डाउन के तहत ऐसा रास्ता ढूंढने के निर्देश दिए है जिससे प्रदेश भर के छात्रों को पुस्तक उपलब्ध हो जाए,शिक्षा मंत्री ने इस सम्बंध में केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी फोन पर वार्ता कर छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए बात की है ।

Exit mobile version