शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश खत्म करने पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,कही बड़ी बात
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश खत्म करने के बाद शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शिक्षा सचिव के द्वारा जारी किए गए शीतकालीन अवकाश खत्म करने के आदेश को जहां शिक्षक तुगलकी फरमान करार दे रहे हैं। तो वही आज राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मिले और शीतकालीन अवकाश खत्म करने के आदेश को निरस्त करने की मांग शिक्षक संगठन ने की। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उनसे आज शीतकालीन अवकाश खत्म किए जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मिले थे । लेकिन वह देहरादून पहुंचकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राय के बाद ही शीतकालीन अवकाश खत्म किए जाने के फैसले पर कोई निर्णय लेंगे। कुल मिलाकर साफ है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शिक्षकों की शीतकालीन अवकाश खत्म किए जाने के आदेश को लेकर खुद नहीं बल्कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की राय और शिक्षा विभाग की अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला इस मामले को लेकर लेंगे।