शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक,कई बिंदुओ पर बनी सहमति,कई मांगों पर कमेटी गठित
देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज शिक्षा निदेशालय में शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शिक्षक संगठनों के साथ ही बैठक में शिक्षकों की कई मांग को जहां पूरा करने का आश्वासन शिक्षा मंत्री के द्वारा दिया गया है तो वहीं कई मांगों को लेकर कमेटी भी गठित करने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए हैं। किन मांगों को कि ना दूसरों के साथ माना गया है आप नीचे बिंदुवार पढ़ सकते हैं।
एलटी शिक्षकों के स्टेट कैडर बनाने के लिए कमेटी गठन करने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिए हैं।
वेतन विसंगति की समस्याओं के समाधान के लिए भी कमेटी गठन के निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिया है।
जूनियर शिक्षकों को एलटी संवर्ग में समायोजन के लिए भी कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए गए।
अंतर मंडलीय तबादलों को किए जाने के लिए भी शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है।
एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर, 16 अगस्त को शिक्षा सचिव की मौजूदगी में बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया गया है।
गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को उनके घर के नजदीक ही स्कूल आवंटित करने की भी बात शिक्षा मंत्री ने कही है।
शिक्षा मंत्री का बयान
वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद उन्होंने 100 दिन के भीतर शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करने की बात कही थी जिसको लेकर उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक किए हैं और शिक्षकों की जो मांगे हैं उनको सुना है और पूरा करने का आश्वासन भी दिया शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षकों की सभी मांगे पूरी होंगी, शिक्षा निदेशालय में ही आज शिक्षा मंत्री ने 27 स्कूलों को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत भी किया।