उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा मंत्री की आज होने वाली बैठक टली,जानिए अब कब होगी बैठक

देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा शिक्षक संगठनों के साथ आज होने वाली बैठक टल गई हालांकि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत कल 5:00 बजे शाम को शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करने वाले हैं, पहले यह बैठक आज तय की गई थी लेकिन इसे अब 8 अप्रैल को तय किया गया है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शिक्षा मंत्री बनने के बाद तय किया था की शिक्षा विभाग में शिक्षकों की समस्या के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए वह शिक्षक संगठनों की राय लेंगे। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला का कहना है कि उन्हें अब आज होने वाली बैठक की सूचना कल किए जाने की प्राप्त हुई है वही उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर अवगत कराया जाएगा वही जिन शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिला है उन्हें शीघ्र प्रमोशन का लाभ मिले उसको लेकर वह शिक्षा मंत्री के समक्ष शिक्षक संगठन की मांग रखेंगे एलटी से प्रवक्ता पदों पर हेड मास्टर से प्रधानाचार्य के पदों पर जल्द प्रमोशन हो इसको लेकर वह पक्ष भी रखेंगे। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत राजकीय शिक्षक संगठन के साथ प्राथमिक शिक्षक संगठन,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन और प्रधानाचार्य एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!