Apnu Uttarakhand

प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी, अधिकारियों को भी लगाई फटकार

देहरादून ।  कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने आज हल्द्वानी के सर्किट हाउस में प्राइवेट स्कूलों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी स्कूलों के प्रबंधकों से कहा है कि सभी निजी स्कूल 25% गरीब बच्चों को आरटीआई के तहत एडमिशन दें। अभिभावकों से स्कूल की निर्धारित फीस ही ली जाए, अतिरिक्त फीस लेने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सरकारी स्कूलों में पेयजल बिजली और फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने 100 दिन में व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए, इसके अलावा प्रत्येक निजी स्कूल को पास के ही एक गांव और एक स्कूल गोद लेना होगा, जिससे कि शिक्षा के स्तर में गुणाआत्मक सुधार हो। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को बेहतर सुविधाएं दे, कोविड़ को देखते हुए भी सभी सावधानियां बरती जाएं।

Exit mobile version