Apnu Uttarakhand

शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश,अब ऑफिस छोड़ स्कूलों का भी चक्कर लगाएंगे अधिकारी

देहरादून।  उत्तराखंड में आज से प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए हैं,वहीं शिक्षा सचिव राधिका झा का कहना है कि डेढ़ साल बाद प्राइमरी के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं,जिसको लेकर प्राइमरी के बच्चों में स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है,कोविड-19 के नियमों का पालन पूरी तरीके से कराया जाए, इसको लेकर अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि वह स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें । शिक्षा सचिव का कहना है कि किसी भी छात्र को अभी जबरदस्ती स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन फिर भी छात्रों में काफी उत्साह स्कूल आने को लेकर दिखा जा रहा है डेढ़ साल बाद प्राइमरी के स्कूल खोले जा रहे हैं।

शिक्षा सचिव के आदेश अधिकारियों को लगाने होंगे सकूलों के चक्कर

शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद अधिकारियों को अब स्कूलों के चक्कर लगाने होंगे शिक्षा सचिव ने साफ तौर से कह दिया है कि उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारियों,डीओ और बीओ को साफ तौर से निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में जाकर कोविड-19 के गाइडलाइन  का भी निरीक्षण करें कि कोविड नियमों का कोई उल्लंघन स्कूलों में तो नहीं हो रहा है।

Exit mobile version