दो दिन के भीतर शिक्षकों को ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश,नहीं किया जाएगा शिक्षकों को कोरोटाइन्ट सभी डीएम को निर्देश
देहरादून । शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोनावायरस महामारी के दौरान कोरेंटिन सेंटर में लगाई गई है। उनको अपने ड्यूटी स्थल पर ज्वाइन करने के लिए कोरोटाइन्ट न किया जाए । साथ ही तत्काल ऐसे शिक्षक ड्यूटी प्रारंभ करें जिनकी ड्यूटी लगाई गई है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी लगाई गई शिक्षकों को 2 दिन के भीतर उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, शिक्षा सचिव के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 55 साल से अधिक के शिक्षक और गर्भवती शिक्षिकाएं एवं जिन शिक्षिकाओं के 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उनकी ड्यूटी क्वॉरेंटाइन सेंटर में न जाए । आपको बता दें कि मुख्य सचिव के द्वारा कोरेंटिन सेंटर में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद शिक्षकों ने कई तरह के सवाल उठाए थे,कि उनको ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले कोरोटाइन्ट किया जा सकता है, जिसको लेकर अब शिक्षा सचिव ने जिलाधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि ऐसे शिक्षकों को कोरोटाइन्ट न किया जाए जिनकी ड्यूटी कोरोटाइन्ट सेंटरों में लगाई गई है । साथ ही 2 दिन के भीतर शिक्षकों की उपस्थिति कोरोटाइन्ट सेंटर में दर्ज करने की बात भी कही गई है।