पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी,हजारों की संख्या में मौजूद रहे कर्मचारी
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली हेतु एन०एम०ओ०पी०एस० उत्तराखण्ड के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षकों का आक्रोश मार्च आयोजित किया गया। इस आक्रोश मार्च में सभी जनपदों में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। विशेषकर महिला कार्मिकों बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रही। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती जनपदों-उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार एवं प्रदेश की राजधानी देहरादून में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्मिकों द्वारा आक्रोश मार्च को हजारों की संख्या में सफल बनाया। प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मान्यता प्राप्त 10 महासंघों उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ, राजकीय शिक्षक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, वैयक्तिक अधिकारी / वैयक्तिक सहायक महासंघ एसोसिएशन उत्तराखण्ड, राजकीय वाहन चालक महासंघ, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ, सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड निगम अधिकारी-कर्मचारी महासंघ, के अतिरिक्त 50 से अधिक घटक संघटनों के अध्यक्ष / महामंत्री, पदाधिकारी एवं उनके सदस्यों द्वारा जोश-खरोस के साथ अपनी उपस्थिति प्रकट की गई। सभी के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि एन०एम०ओ०पी०एस० जो राष्ट्रीय स्तर का पुराना संगठन है, सभी मान्यता प्राप्त महासंघ/परिसंघ एवं घटक संघ एन०एम०ओ०पी०एस० को अपना पूर्ण समर्थन देते रहेंगे।
प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि जब तब सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती एन०एम०ओ०पी०एस० लगातार अपना संघर्ष जारी रखेगा एवं लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन करता रहेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा ने सभी संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एन०एम०ओ०पी०एस० सदैव आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
जनपद देहरादून प्रातः 11 बजे अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक परेड ग्राउण्ड में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जहाँ पर कार्मिकों के प्रतिनिधियों के द्वारा उनको सम्बोधित किया गया और कहा गया कि पुरानी पेंशन हर हाल में सरकार को बहाल करनी होगी। उसके बाद जुलूस की शक्ल में हजारों कर्मचारी-शिक्षक ढोल-दमऊ वाद्यय यन्त्रों के साथ परेड ग्राउण्ड से बुद्धा चौक एवं नगर निगम से होते हुए कचहरी स्थित उत्तराखण्ड शहीद स्मारक में एकत्रित हुए जहाँ पर जिलाध्यक्ष सुनील गुसांई एवं सचिव हेमलता कजालिया द्वारा ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युष सिंह जी द्वारा आन्दोलनकारियों के बीच आकर ज्ञापन प्राप्त किया गया एवं कहा कि वह आपकी मांग को उचित माध्यम से प्रेषित करेंगे।
इस अवसर पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा उर्मिला द्विवेदी ने कहा कि एन०एम०ओ०पी०एस० एकमात्र संगठन है जो सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहा है। संगठन के पुष्कर राज बहुगुणा, हर्षवर्धन जमलोकी, रूचि पैन्यूली, सन्तोष गड़ोई, आशीष यादव के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि श्री सुनील लखेड़ा, राकेश जोशी, प्रदीप पपने, रणजीत रावत, लालमणि जोशी, एस०एस० चौहान, भरत सिंह ढांगी, अनिल पंवार, रामसिंह चौहान, श्याम सिंह सरयाल, अर्जुन सिंह पंवार, अनिल राणा, अरविन्द चौहान, सुधा कुकरेती, आशीष जोशी, विक्रम सिंह नेगी, नाजिम सिद्दकी, राजेश प्रसाद, आर०सी० शर्मा, छबील दास सैनी, सरीन कुमार, पूर्णानन्द नौटियाल, अशोक राज उनियाल, पंचम सिंह बिष्ट, अरूण पाण्डेय, शक्ति प्रसाद भट्ट, महावीर त्यागी, निशंक सिरोही, राकेश सिंह रावत, रमेश दत्त नौटियाल,, वीरेन्द्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, विवेक रतूड़ी, योगेश उपाध्याय, कुलदीप कण्डारी, चण्डी प्रसाद नौटियाल आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया।