जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़,5 जवान शहीद,उत्तराखंड के भी दो जवान शहीद
देहरादून । उत्तराखंड समेत पूरे देश के लिए बुरी खबर सामने आई है, जी हां जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं । जिसमें से दो जवान उत्तराखंड के शहीद हुए है । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब 5 आंतकी घुसपैठ करने कर रहे थे । मुठभेड़ में भारतीय सेना ने के जांबाज जवानों ने पांचों घुसपैठियों को भी मार गिराया। लेकिन इस दौरान भारतीय सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए । 5 जवानों में से एक जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के देवेंद्र सिंह तो दूसरा जवान उत्तराखंड का पौड़ी जिले के अमित कुमार है,जवानों की शहादत की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है। उत्तराखंड के 2 जवानों के साथ ही हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, बालकृष्ण और राजस्थान के छत्रपाल सिंह शहीद हुए।