इंग्लिश मीडियम बना 400 शिक्षकों की नौकरी में बाधा,मण्डरा बेरोजगारी का खतरा
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रही है,वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में 400 गेस्ट टीचरों की नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 190 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराने के लिए स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होने की वजह से 400 गेस्ट टीचरों की नौकरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 400 गेस्ट टीचरों की नौकरी खतरे में पड़ने को लेकर गेस्ट टीचर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार गेस्ट टीचरों के हित में लिए गए धामी कैबिनेट की पहली बैठक के फैसले पर शासनदेश जारी करे। जिससे गेस्ट टीचरों के पद को रिक्त न माना जाए। और गेस्ट टीचरों का जल्दी समायोजन हो जाए। वहीं शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि जॉनगेस्ट टीचर अटल उत्कृष्ट स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने प्रभावित हो रहे हैं,उन्हें गेस्ट टीचरों के जल्दी ही समायोजन के आदेश जारी किए जाएंगे।