बेटी की शादी में व्यस्तता के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने मनाई इगास,भैलू खेलनेके साथ जमकर किया डांस
देहरादून । उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोये ईगास बग़्वाल पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तपोवन क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भैलो खेलकर पर्व को धूमधाम से मनाया। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपनी बिटिया की शादी में व्यस्त रहने के बावजूद भी उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षित रखने के उद्देश्य से ईगास पर्व को लोगों के साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य लोगों ने गढ़वाली गीतों पर नृत्य किया वहीं, भैलो खेलकर संस्कृति का परिचय दिया।भैलो घुमाकर एक-दूसरे को इगास पर्व की बधाई भी दी गयी।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष सांसद अनिल बलूनी के पैतृक गाँव जाकर सांसद संबित पात्रा के साथ ईगास पर्व को मनाया गया था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, एक ऐसा प्रदेश जहां की संस्कृति कई रंगों से भरी हुई है। जहां की बोली में एक मिठास है। जहां हर त्योहार को अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। इगास-बग्वाल एक ऐसा ही त्योहार है जो उत्तराखंड की परंपराओं को जीवंत कर देता है।यह पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर व पर्वतीय संस्कृति की विरासत है।उन्होंने कहा कि हमें अपने लोकपर्वाे व संस्कृति को संरक्षित रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पियूष अग्रवाल, राजेश उनियाल, पूरन राणा, रविंद्र रावत, दीपक नेगी, गिरीश रावत, अनिल रयाल, वीरेंद्र रावत, रीना देवी, सरिता बिजलवान, कविता देवी, स्वेता बिजलवान, विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र नेगी, सूचना अधिकारी भारत चौहान, जनसंपर्क अधिकारी राजेश थपलियाल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।