उत्तराखंड बोर्ड में फेल होने पर भी दो विषय में पास होने का मिलेगा मौका,छात्रों की फेल होने की निराशा के लिए बैक पेपर बनेगी उम्मीद
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसको लेकर जल्द ही धामी सरकार बोर्ड परीक्षार्थियों के उन परीक्षार्थियों के लिए बैक पेपर का मौका लाने का नियम बनाने वाली है,जो 2 या 1 विषय में फेल हो जाते हैं,जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी । जिसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं में भी छात्रों को फेल होने के बाद दो विषय में पास होने का मौका मिल सकेगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इससे बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार देखने को मिलेगा तो जो छात्र एक या दो नंबर से किसी विषय में फेल हो जाते हैं,उन्हें पास होने का मौका भी मिलेगा और उससे उनका साल भी बच जाएगा, वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा, शासन स्तर पर प्रस्ताव जा चुका है।