Apnu Uttarakhand

चुनाव जीतने के बाद भी बीजेपी विधायक ने लगाया भीतरघात का आरोप,भीतर घात न हुआ होता तो कांग्रेस उम्मीदवार को 10 हजार से हराता चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हो लेकिन भाजपा के भीतर, भीतर घात के आरोप चुनाव जीतने वाले विधायक अभी लगा रहे हैं, सल्ट विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए महेश जीना का कहना है कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र में भितरघात में हुआ होता तो वह कांग्रेस प्रत्याशी महेश जीना को 4000 वोटों की बजाय 10000 वोटों से हराकर आते। महेश जीना का कहना है कि पार्टी के भीतर उन्हें यह लिखित रूप में देने की भी आवश्यकता नहीं है कि किसने भितरघात किया पार्टी के कई फ्रंटल संगठन चुनाव में काम करते हैं जो अपनी रिपोर्ट संगठन तक पहुंचाते हैं उन्हें उम्मीद है कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए भितरघात करने का काम किया है उन पर हाईकमान अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।

 

Exit mobile version