Apnu Uttarakhand

कोरोना से हो रही मौतों को लेकर हरक फूट – फूट कर रोए, कहा समझ नहीं आ रहा कैसे स्थिति से निपटे

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना के बढ़ते मामलों ने जहां सभी को हैरान तो किया ही है वहीं मौत के आंकडे भी प्रदेश वासियों की चिंताएं बढ़ा रहें  है। हर दिन मौत के चैकाने वाले प्रदेश में आ रहे है। कोराना के रोजना आने वाले आंकडो में भले ही गिरावट दर्ज पिछले कई दिनों में देखने को मिली हो लेकिन रोजना मौत के चिंताएं बढ़ाने वाले है। लेकिन उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह भी कोराना से हुई मौतों लेकर मीडिया से बात करते हुए फूट – फूट कर रोकर ये बताने की कोशिश कर रहे है कि इस महामारी में सब कुछ बेबश है। हरक सिंह रावत का कहना है कि ऐसा पहली बार उन्होने देखा है जब इंशान अस्पताल में उपचार करा रहा है और इतनी बड़ी तादाद में लागों की मौत हो रही है। हरक सिंह रावत रोते हुए कह रहे है कि इस महामारी ने उन्होने कई कार्यकर्ताओं को खो दिया है,कई ऐसे परिचितों को खो दिया है जिनसे उनका काफी लगाव था और काफी यादे उनकी उन लोगों से जुड़ी है। हर दिन ऐसे खराब समाचार मिल रहे है। अपनी जिंदगी में इस तरह लोगों को मरते हुए नहीं देखा है। समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस स्थिति से निपटा जाएं। हरक का कहना है कि गांवो में भी स्थिति खराब हो गई है।
Exit mobile version