Exclusive:शिक्षा विभाग ने फीस माफ करने का फार्मूला किया तैयार,शिक्षा मंत्री आज लगाएंगे फीस माफी के फार्मूले पर मुहर
देहरादून । उत्तराखंड सरकार प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को आज बड़ी सौगात दे सकती है,जी हां ये सौगात प्राइवेट में पढ़ने वाले छात्रों की फीस कटौती को लेकर दी जा सकती है। उत्तराखंड में कई सामाजिक लोगों के साथ परेंट्स एसोशिएशन से जुड़े लोग भी फीस माफ करने की मांग कर रहे है। वहीं उत्तराखंड भाजपा के कई नेता भी 3 माह की फीस माफ करने की मांग कर रहे है। सूत्रों की माने तो इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रारूप तैयार भी कर लिया है,जिस पर आज शिक्षा मंत्री मुहर लगा देंगे। फीस कटौती के तहत ट्यूशन फीस ही स्कूल ले पाएंगे,उसके अलावा स्कूल बन्द होने पर जितने भी एक्स्ट्रा चार्ज कि रूप फीस वसूली जाती है वह चार्ज अभिभावकों से नही लिया जाएगा,यानी छात्रों से लाइब्रेरी चार्ज,स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के साथ,फनीर्चर मेंटिनेंस,कम्प्यूटर शुल्क के साथ आदि ली जाने वाली फीस माफ हो जाएंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज सभी जिला अधिकारियों के साथ वीसी करने जा रहे है जिसमे सभी जिलों के जिला अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जाएंगी।