Apnu Uttarakhand

Exclusive:शिक्षा विभाग की कोशिश हुई फेल,अब गेस्ट टीचरों के सहारे भरे जाएंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पद

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर प्रदेश में 180 उत्कृष्ट विद्यालयों को प्रदेश में जहां शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से अटल उत्कृष्ट स्कूलों में नियुक्त भी की गई है। हालांकि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में दूसरी काउंसलिंग के बाद भी कई शिक्षकों के पद खाली हैं, जिनको भरने को लेकर अब शिक्षा विभाग गेस्ट टीचरों का सहारा लेने जा रहा है। शिक्षा विभाग का इसे फेलियर कहे या फिर दुर्गम अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की सेवाएं न देने का मन कहे,लेकिन यह सत्य है कि प्रदेश के कई दुर्गम अटल उत्कृष्ट स्कूलों में स्थाई शिक्षक के कई पद रिक्त रह गए,जिसको लेकर अब शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजकर खाली पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने का मन बनाया है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि विभाग की ओर से यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। हालांकि इस बात का कोई आंकड़ा उनके पास अभी नहीं है कि कितने पद अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के खाली है। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि खाली पदों पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाएगी जिसके निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री का कहना है कि टॉप मेरिट वाले वाले टीचरों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से आए शिक्षकों के आने से जिन माध्यमिक विद्यालय में पद खाली हुए हैं उन जगहों पर भी गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाएगी।

Exit mobile version