Apnu Uttarakhand

सरकारी नौकरी के पदों के लिए फर्जी विज्ञापन जारी,आयोग ने लिया संज्ञान,जांच की कही बात

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारों को रोजगार देने के बात जहां सरकार लगातार कर रही है, और कई विज्ञप्ति रोजगार देने को लेकर जारी हो चुकी हैं,लेकिन इन्हीं सबके बीच एक विज्ञप्ति उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंता के 100 पदों पर फर्जी तरीके से जारी की गई है,जिसे उत्तराखंड सेवा अधिनस्थ चयन आयोग की हवाले से जारी किया गया है,100 पदों पर रोजगार मिलने को लेकर खबरे भी प्रकाशित हुई है,लेकिन उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा इसको लेकर स्पष्ट किया गया है कि उनके द्वारा कोई विज्ञप्ति 21 जुलाई 2021 को उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंता के 100 पदों पर नहीं निकाली गई है, आयोग ने इसे फर्जी विज्ञापन करार दिया है और इसका संज्ञान लेने की बात भी कही है,आयोग की मानें तो अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया,इसका आयोग द्वारा गंभीरता से लिया गया और उसके संबंध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version