उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड में 10 दिन लॉक डाउन किए जाने की फर्जी खबर वायरल,असामाजिक तत्वों पर मुकदमें की तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड में फर्जी खबर वायरल करने का सिलसिला थमने को नाम नहीं ले रहा है। खासकर कोराना वायरस महामारी के दौर में लाॅक डाउन को लेकर कई बार फर्जी खबरे वायरल की गई है। वहीं आज भी उत्तराखंड में 10 दिन का लाॅक डाउन किए जाने की फर्जी खबर शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसका संज्ञान सरकार के द्धारा लिया गया है,और ऐसे आसाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की फर्जी खबर लाॅक डाउन किए जाने को लेकर फैलाई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एक न्यूज पोर्टल पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन सवाल इस बात है कि आखिर जनता को भ्रम की स्थिति में डालने से ऐसे आसमाजिक तत्वों को मिलता क्या है। आज जो फर्जी खबर वायरल की गई है,उसमें एक न्यूज चैनल का स्क्रिन सार्ट ब्रेेक्रिंग न्यूज के साथ वायरल की गई साथ ही एक अखबार की आॅनलाइन न्यूज पोर्टल के फर्मेट पर भी खबर वायरल की गई है। जो पूरी तहर दिखने में ही फर्जी प्रतित होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!