Apnu Uttarakhand

सोशल मीडिया में फर्जी विज्ञप्ति वायरल,विभाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत

देहरादून। परियोजना निदेशक (प्रशासन) जलागम ने बताया कि संज्ञान में आया है,कि व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जलागम विकास प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज-20 अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यालयों हेतु अनुबन्ध के आधार पर नियुक्तियां एवं विश्व बैंक द्वारा पोषित वारानी कृषि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न जनपद स्तरीय कार्यालयों के पदों पर अनुबन्ध के आधार नियुक्ति हेतु फर्जी विज्ञप्ति किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जारी की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त नियुक्तियां एवं विज्ञप्ति पत्र से सम्बन्धित पत्र 1) पत्रांक- 2702 / एस०एल०ए०ए०, देहरादून / 2022-23 दिनांक 27.06.2022, 2) पत्रांक संख्या-1541 / एस०एल०एन०ए० / 2022-23 दिनांक 27 मई, 2022 एवं 3) पत्रांक- 2710 / अधि0 / बा०परि०कृषि, देहरादून / 22-23 दिनांक 29.06.2022 जलागम प्रबन्ध निदेशालय देहरादून से निर्गत नहीं किये गये हैं तथा उपरोक्त पत्राकों से जारी नियुक्ति एवं विज्ञप्ति पूर्णतः अवैध / फर्जी हैं तथा इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा पुलिस को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उपरोक्त नियुक्तियां एवं विज्ञप्ति पूर्णतः फर्जी है।

Exit mobile version