Apnu Uttarakhand

देश में किसान अब नहीं करेंगे आत्महत्या,केंद्र सरकार किसानों के हित में लाई 3 बिल – पांडेय

देहरादून । केंद्र सरकार के द्धारा किसानों के हित में लाएं गए 3 बिलों को लेकर जहां कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है,वहीं उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बाद उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने केेंद्र सरकार के द्धारा लाएं गए 3 बिलों को एतिहासिक बताया है और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। देहरादून में पत्रकार वार्ता कर कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुके 3 बिलों को लेकर कहा कि इन बिलों से किसानों की आया दोगनी हो जाएंगी,किसानों को उनकी फसल की लागत अब दोगनी मिल जाएगी,जिससे किसानों की आय दोगनी होना तय है। देश भर में कई किसान सूखा पड़ने,कर्ज पर फैसल बोने के बाद उतनी पैदावार न होने और अधिक बारिश होने पर फैसल खराब होने के चलते आत्म हत्या नहीं करेगा,क्योंकि अब काॅन्ट्रैक्ट फारमिंग से किसानों को  जितनी लागत किसान की होगी उससे 50 प्रतिशत अधिक लागत जोड़कर फसल की लागत तय होगी,जिससे सूखा पड़ने,फैसल खराब होने पर किसान को नुकसान नहीं होगा,और किसान को उसकी लागत मिल जाएगी। नए बिल से कालाबाजारी रूकेगी,और कांग्रेस को यही चिंता सता रहीं है,कि कांग्रेस का साथ जो कालाबाजरी करने वालों के साथ रहता है। वह उस साथ को अब नहीं निभापाएंगे,और कांग्रेस को यही पीड़ा सता रही है। कि इसलिए वह इन बिलों को विरोध कर रहे है।

Exit mobile version