पिता कर रहे चीन सीमा पर देश की रक्षा,बेटे ने CBSE बोर्ड की परीक्षा में उत्तराखंड में लहराया परचम
देहरादून । आइटीबीपी में आईजी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ के पुत्र ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड में दूसरा स्थान टॉप 10 में हासिल किया है। आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ चीन सीमा पर लेह लद्दाख बॉर्डर पर आइटीबीपी के आईजी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, और भारत माता की रक्षा कर रहे हैं। चीन सीमा पर चल रहे तनाव को दूर करने में भी दीपम सेठ इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और कल भी वह चीन के साथ होने वाली सैन्य वार्ता का हिस्सा होंगे । लेकिन उससे पहले उन्हें उनके पुत्र आर्यमन मिहिर सेठ ने खुशखबरी दी है। जी हां आज घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में आर्यमन मिहिर सेठ ने मेरिट लिष्ट में टॉप 10 में दूसरा स्थान हासिल किया है। 99.5 प्रतिशत अंको के साथ आर्यन मिहिर सेठ ने अपने माता – पिता, गुरूजनो और स्कूल का नाम रोशन करते हुए उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।
आर्यमन ने इंग्लिश में 100 में से 100 नंबर, फिजिक्स में 100 में से 99,नंबर केमिस्ट्री में 100 में से 99 नंबर, गणित में भी 100 में से 99 नंबर और फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 नंबर हासिल की है। आर्यमन मिहिर सेठ की मां गौरी सेठ ने हमसे फोन पर बात करते हुए बेटे की परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए कहां है कि उनके बेटे ने उनका नाम रोशन करने के साथ ही पिता का नाम भी रोशन किया है,गौरी सेठ का कहना है कि जैसे ही आर्यमन के पिता को उनके परीक्षा परिणाम की जानकारी दी तो वह बड़े खुश हुए। गौरी सेठ का कहना है कि उनका बेटा बहुत ही मेहनती है । पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ-साथ वह म्यूजिक और खेल पर भी विशेष ध्यान देता है। यहां तक की ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर 1 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आर्यन ने हासिल किया है।