उत्तराखंड से बड़ी खबर

नकल विरोधी कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज,भ्रामक खबर फैलाने के चलते मुकदमा दर्ज

देहरादून। जिला उत्तरकाशी में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में कतिपय लोगों द्वारा भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है। जिस पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि ऐसे कतिपय लोगों के विरुद्ध नए नकल विरोधी अध्यादेश के सुसंगत प्राविधानों के तहत पहला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नपत्र की पेपर सील की गोपनीयता के सम्बन्ध में व्यक्त संदेह/भ्रांतियां निर्मूल हैं। परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री वाले बॉक्स प्रधानाचार्य/केन्द्र प्रभारी के कक्ष में कक्ष निरीक्षक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले गए हैं। सील्ड बॉक्स की वीडियोग्राफी की गई है। प्रश्नपत्र की गोपनीयता पूरी तरह से संरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!