Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पहला मामला आया सामने,स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि,पढ़िए रिपार्ट की पुष्टि

देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर उत्तराखंड से बड़ी खबर है, जी और यह खबर कोरोना के मामले को लेकर सामने आ रही है । उत्तराखंड में पहले मरीज में कुरौना वायरस होने की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बकायदा इसकी पुष्टि की, स्वास्थ्य विभाग में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना वायरस एक व्यक्ति में होने की पुष्टि की है।स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी तक 25 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 17 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि एक सैंपल में कोरोना वायरस के लक्षण की पुष्टि की गई है । जबकि 7 रिपोर्ट आना बाकी है । स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अमिता उप्रेती की माने तो मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ है और आइसोलेशन वार्ड में मरीज का उपचार चल रहा है, जो स्वास्थ्य महानिदेशक ने साथ ही अपील की है कि उत्तराखंडवासी भयभीत न हों, क्योंकि संदिग्ध मरीज मैं लक्षण की जानकारी के साथ ही अन्य जो लोग संपर्क में भी हैं उनको आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है ।

Exit mobile version