UCC रूल्स मेकिंग इंप्लीमेंटेशन कमेटी की पहली बैठक,3 उप समितियां गठित,ऐप के जरिये भी हो सकेगा शादी का रजिस्ट्रेशन
देहरादून। UCC रूल्स मेकिंग इंप्लीमेंटेशन कमेटी की पहली बैठक बीजापुर में हुई,पूर्व मुख्य सचिव और UCC ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसमें समिति की सदस्य दून विश्वविद्यालय कुलपति सुलेखा डंगवाल,मनु गौर बैठक में मौजूद रहे तो शासन के कई अधिकारी भी बैठक शामिल हुई,बैठक को लेकर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह ने बताया कि ucc के तहत तीन महत्वपूर्ण प्रावधान है, जिसकी तहत शादी, लिविंग रिलेशनशिप और संपत्ति बंटवारा है,तीनों मामलों का क्रियान्वन UCC लागू होने के बाद किस तरीके से होगा, इसको लेकर तीन उप समितियां का गठन किया गया है ताकि जल्दी से क्रियान्वयन नियमों को लेकर होगी किस तरीके से नियम ucc लागू होने के बाद तय होंगे,समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह का कहना है, कि समिति की कोशिश है कि आम लोगों को कानून लागू होने के बाद नए नियम बोझ न लगे इस तरीके से आसान प्रक्रिया बनाई जाए,ताकि लोग खुद उसे स्वीकार करें कि वह इस कानून के तहत सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे। शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप के जरिए भी किए जाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है ताकि आसानी से घर बैठे भी शादी का रजिस्ट्रेशन हो सके।