Apnu Uttarakhand

ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पहले स्टेशन का कार्य पूरा,देखिये तस्वीरें

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए कह है कि उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री  Piyush Goyal  की भारतीय रेलवे टीम कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है ।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन उत्तराखण्ड की लाईफ लाईन बनने जा रही है। इससे चारधाम यात्रा को नया आयाम मिलेगा। हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक तक रेल की पहुंच होगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना एक सपने के साकार होने जैसा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह परियोजना राज्य की आर्थिकी के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होगी। 

Exit mobile version