Apnu Uttarakhand

खाद्य मंत्री और खाद्य आयुक्त जंग मामले में नया मोड़,जिला आपूर्ति अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकते निरस्त – सचिन कुर्वे

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, खाद्य मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के बीच जो विवाद चल रहा था,उसमें एक नया मोड़ आ गया है, खाद्य आयुक्त के द्वारा किए गए जिला आपूर्ति अधिकारियों के तबादलों को जहां निरस्त करने के निर्देश खाद्य मंत्री रेखा आर्य के द्वारा दिए गए थे, वही खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे ने खाद्य मंत्री को अपना जवाब देते हुए कहा है, कि जो तबादले हो गए हैं उन्हें निरस्त किया जाना संभव नहीं है, क्योंकि तबादला एक्ट में हुए तबादलों को निरस्त करने का प्रावधान नहीं है, वहीं सचिन कुर्वे ने अपने जवाब में स्पष्ट तौर से इस बात का भी जिक्र किया है, कि जो तबादले किए गए हैं, वह तबादला एक्ट के तहत हुए हैं, और जो समिति के सिफारिशों पर किए गए हैं, इसलिए यदि अगर अब तबादलों को निरस्त किया जाता है, तो इससे विभाग में अराजकता या विधिक विवाद बढ़ने की भी संभावना है। खैर अब देखना यही होगा कि आखिरकार जो जल खाद्य मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त के बीच तबादलों को लेकर चल रही है वह कहां तक पहुंचती है और उसका निष्कर्ष क्या निकलता है,क्योंकि खाद्य मंत्री रेखा आर्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी खाद्य आयुक्त की शिकायत करने की बात कह चुकी हैं, वहीं उनकी सीआर जांचने की भी बात कह चुकी हैं, तो वही सचिन कुर्वे ने जिला पूर्ति अधिकारी यों के किए गए तबादलों को तबादला एक्ट के अनुरूप बताया है यानी कि जो कानून सरकार के द्वारा बनाया गया है उसी के आधार पर तबादले करने की बात उन्होंने कही है।

 

 

Exit mobile version