कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निशंक एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में करेंगे जमा, जनता से भी की आप
देहरादून। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। डा. निशंक ने कहा कि कोरोना वायरस के इस वैश्विक संकट के दौर में जानलेवा बीमारी से जंग लड़ने के लिए वह आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह आगे भी वह व्यक्तिगत स्तर पर जरूर पड़ने पर और सहयोग करेंगे। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वह देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग करें। डा. निशंक ने संकट की घड़ी में काम कर रहे चिकित्सा, सुरक्षा क्षेत्र के साथ ही सैनेटाइजेशन में लगे सफाई कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की है और कहा हैकि इस वक्त पूरे देश को घरों में रहकर उनको सहयोग करना है। उन्होंने अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें। बहुत जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सरकार सभी जरूरत के सभी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में लोगों को परेशानी न हो।