कोविड मरीजों की मृत्यु होने पर दाह संस्कार के लिए वन विभाग निःशुल्क में देगा लकड़िया,वन मंत्री ने दिए वन विभाग को निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस से कई लोगों की मौत हो रही है ऐसे में प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा निर्णय लेते हुए कोविड-19 से संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार हेतु वन विभाग के द्वारा निशुल्क लकड़ियां देने का ऐलान किया है आपको बता दें कि कई जगह पर दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी भी देखने को मिल रही है तो कई जगहों पर बेहद महंगे दामों पर लकड़ियां बेची जा रही हैं जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी उन मरीजों के परिजनों को करना पड़ रहा है जिनकी मृत्यु कोविड-19 से हुई है ऐसे में वन मंत्री हरक सिंह रावत का यह निर्णय काफी हद तक उन मृतकों के परिजनों को मुसीबत की घड़ी में राहत पहुंचाएगा जिनकी मृत्यु कोविड-19 से हो रही है।