उत्तराखंड से बड़ी खबर

हरेला पर्व का संघिकरण करने पर वन मंत्री ने जताई आपत्ति,फिर उजागर हुआ हरक और जयराज के बीच मदभेद

देहरादून । उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत और प्रमुख वन संरक्षक जयराज एक बार फिर आमने-सामने आ गए है, जी हां पहले भी कई बार हरक सिंह रावत और प्रमुख वन संरक्षक के बीच तनातनी देखने को मिली है,लेकिन इस बार तनातनी वन विभाग के द्वारा मनाए जाने वाले हरेला पर्व को लेकर है,जी हां प्रमुख वन संरक्षक के द्वारा हरेला पर्व मनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को भरपूर सहयोग हरेला पर्व में दिए जाने को लेकर सरकारी पत्र जारी किया गया है, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ही सवाल खड़े कर दिए हरक सिंह रावत का कहना है,कि सरकार सबकी होती है, लेकिन सरकारी पत्रों में इस तरह की की भाषा सही नहीं है, अगर पत्र में अन्य सामाजिक संगठनों का भी जिक्र होता तो बेहतर होता, सरकारी पत्र में यदि आपने स्वयंसेवक का जिक्र किया था तो उसमें अन्य सामाजिक संगठनों का भी जिक्र किया जाता तो बेहतर होता नेता प्रतिपक्ष इंद्र देश ने भी उन्हें फोन कर अपनी नाराजगी जताई है। हरक सिंह रावत का कहना कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश का प्रमुख सामाजिक संगठन है,हर गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता है जो हर विपदा में मदद करते है,और हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी अदा करता है,लेकिन हरेला पर्व में केवल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का जिक्र करना सरकारी पत्र में सही नही है,क्योंकि सरकार चुने जाने बाद सरकार सब की होती है,और सरकार में रहकर एक संगठन के लिए निर्णय लिया जाना सही नही होता है,सरकार सबकी होती है,सरकार इस समय उनकी भी है जिन्होंने वोट दिया है और उनकी भी है जिन्होंने वोट नही दिया है,कांग्रेस के लोगों की भी सरकार है सेवा दल के लोगो की भी सरकार है चाहिए कोई माने या न माने,लेकिन सामाजिक संगठन का सरकारी करण करना सही नही है।

वन मंत्री के बिना संज्ञान के कैसा आदेश

हरक सिंह के बयान से साफ है कि प्रमुख वन संरक्षक जयराज के द्वारा जारी किए गए पत्र जिसमे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्य को हरेला पर्व में भागीदारी का आदेश जारी किया गया उसकी अनुमति वन मंत्री से नहीं ली गयी,वरना हरक सिंह रावत इस तरह की प्रतिक्रिया न देते। हरक की प्रतिक्रिया पर गौर फरमाएं तो सही भी है,हालांकि कई लोगो को भले ये लगेगा कि हरक कांग्रेस से भाजपा में आए है इसलिए उन्हें हरेला पर्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों के शामिल होने पर आपत्ति हो सकती है,लेकिन एक अधिकारी के द्वारा यदि इस तरह का आदेश जारी होता है तो उसमें भी संदेह है कि अधिकारी इस तरह क्यों बिना मंत्री के संज्ञान के हरेला पर्व का संघी करण कर रहे है।

मंत्री और अधिकारी का है छत्तीस का आंकड़ा

वन मंत्री हरक सिंह रावत और प्रमुख वन संरक्षक जयराज के बीच छत्तीस का आंकड़ा पहले से ही देखने को मिला और एक बार फिर साबित हो गया है कि वन विभाग के प्रमुख संरक्षक और वन मंत्री हरक सिंह रावत के बीच तालमेल की कमी यही वजह है कि मंत्री विभाग में कुछ और करने की सोचते हैं और प्रमुख वन संरक्षक कुछ और। वन विभाग के कई कार्यक्रमों में तो प्रमुख वन संरक्षक के द्वारा वन मंत्री तक को न्योता तक नहीं दिया गया मुख्यमंत्री वन विभाग के कार्यक्रमों में शिरकत तो करते हैं लेकिन वन मंत्री केदार की कई सवाल कई बार खड़े कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!