Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा के बनाए गए सचिव

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को केंद्र सरकार के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जी हां उत्तराखंड की मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार उत्पल कुमार सिंह को जिम्मेदारी देगी। लेकिन केंद्र सरकार ने उत्पल कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा में सचिव पद पर नियुक्त किया है। लोकसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बाद यह जिम्मेदारी उत्पल कुमार सिंह को दी गई है 1986 बैच के आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह का 31 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए थे । माना जा रहा था कि उन्हें उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया जाएगा । लेकिन अब उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिव की जिम्मेदारी मिलने से उन अटकलों पर भी विराम लग गया है । उत्पल कुमार सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र अधिकारियों में एक माने जाते है, और यही वजह रही कि उन्हें उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर दी गई थी जिसे उत्पल कुमार सिंह ने बखूबी बेहतर तरीके से निभाया भी।

Exit mobile version