Apnu Uttarakhand

पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चल रहे आगे, भाजपा-कांग्रेस को अब तक इतनी सीटें

उत्तरकाशी।  पुरोला विधानसभा में ईवीएम मतगणना स्थल पर एजेंटों के बैठने की व्यवस्था न होने से हुआ हंगामा।
जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत ने हंगामा काटा। घनसाली सीट पर भाजपा को बढ़त मिली है। उत्तराखंड का शुरुवाती रुझान  भाजपा 15 कांग्रेस 11 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

उत्तराखंड में शुरुआती रूझान में पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि पूरी तस्वीर कुछ घंटों बाद ही साफ होगी। चुनावी प्रचार के दौरान हरीश रावत का कहना था कि कांग्रेस ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।

भाजपा पर आरोप लगाते हुए हरीश ने कहा था कि विकास के नाम पर बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया । रावत का कहना था कि भाजपा ने सिर्फ पांच सालों में मुख्यमंत्री ही बदले हैं। आपको बता दें कि भाजपा ने वर्तमान विधायक नवीन दुम्का का टिकट काटकर मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है।

Exit mobile version