पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे प्रीतम सिंह के आवास,1 घण्टे हुई बातचीत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बीच अक्सर एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी भी देखने को मिलती है, लेकिन आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा प्रीतम सिंह के आवास पहुंचकर दोनों नेताओं की मुलाकात ने नए सियासी समीकरणों को कांग्रेस के भीतर दे दिया है। आखिर 1 घंटे तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात ने ऐसा क्या कुछ कर दिया है, जिससे कांग्रेसी नेताओं की जुबां पर भी सवाल है, आखिर क्या बातचीत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच हुई है वह भी 1 घंटे, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को लेकर जो सियासी समीकरण लगाए जा रहे हैं, वह यह लगाए जा रहे हैं, कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तार से बातचीत हुई है,जिसके तहत हरीश रावत के हरिद्वार से और प्रीतम सिंह टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई है। लेकिन बंद कमरे में क्या कुछ बातचीत हुई यह दोनों नेता बेहतर बता सकते हैं, लेकिन जिस तरीके से लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी की मजबूती देने को लेकर दोनों नेताओं के बयान सामने आए हैं, उससे लगता है कि जरूर दोनों सीटों पर कांग्रेस के लिए दावेदारी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। प्रीतम सिंह ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर बातचीत हुई है।