पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अधिकारियों को दिखाया कार्रवाई का खौफ,जाली कार्डों को निरस्त करने के निर्देश
देहरादून। पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने मंगलवार को अपने संतोष नगर गूलरभोज आवास स्थित कैंप कार्यालय में गदरपुर और बाजपुर विकासखण्डों के सप्लाई इंस्पेक्टर, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी, एस.डी.एम. एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अरविंद पाण्डेय ने निर्देश दिए कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किये जाने वाले बीपीएल राशन कार्ड के धारकों का निरीक्षण किया जाए। तथा गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने वाले सफेदपोश लोगों को चिन्हित कर उनके जाली बीपीएल राशन कार्ड निरस्त किए जाएं।
भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनानुसार लाभार्थी को ही नि:शुल्क राशन प्राप्त हो रहा है यह सुनिश्चित किया जाये।यदि एक (1) सप्ताह के भीतर उक्त जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गरीबजन को उसका हक मिले, गरीबजन के जीवन को उन्नति की ओर अग्रसर करना और जन जन को लाभान्वित करना, हमारी प्राथमिकता है।